Friday, March 28, 2025
featured

सीरीज गंवा चुके कंगारुओं के लिए बुरी खबर, जानिए…

SI News Today

भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चिकित्सक रिचर्ड सॉ ने कहा कि उंगली में लगी चोट के कारण एश्टन बाकी बचे दो मैचों में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है। इंदौर में रविवार को खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

चिकित्सक सॉ ने कहा, “एश्टन के दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी है। रविवार को हुए मैच के बाद उनकी उंगली का एक्स-रे किया गया था और इसमें उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह आस्ट्रेलिया जाएंगे और विशेषज्ञ के साथ चर्चा करेंगे। ऐसे में उनकी उंगली की सर्जरी होने की भी संभावनाएं हैं।”

SI News Today

Leave a Reply