Saturday, March 25, 2023
featured

सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा

SI News Today

सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद लगता है अब कपिल शर्मा में काफी सुधार आ गया है. खबरों की माने तो सेट पर कपिल का व्यवहार बहुत बदल गया है.

हाल ही में जब परीणिती चोपड़ा अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के प्रमोन के लिए सेट पर पहुंची थी, तो कपिल ने परिणीती की मेकअप आर्टिस्ट के साथ सेल्फी ली. कपिल ने ‘माना की हम…’ गाना भी गाया.

उस दिन कपिल का बर्थडे भी था. परिणीती ने सेट पर ही उनका जन्मदिन मनाया और कपिल के फेस पर केक भी लगाया. कपिल वैसा ही चेहरा लेकर बहुत देर तक घूम भी रहे थे.

शुक्रवार को शूट के समय भी कपिल सबका ख्याल रख रहे थे. उन्होंने रवीना टंडन के साथ शूटिंग की और रवीना ने एपिसोड को सुपर फन बताया.

बता दें कि सुनील से झगड़े के बाद सुनील, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शूट करने से मना कर दिया है, जिससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है. सोनी चैनल ने कपिल को अल्टीमेटम दे दिया है कि कपिल अपने व्यवहार को बदले और अपने टीम के सदस्यों को शो में वापस लेकर आएं.

लगता है कपिल को अब एहसास हो गया है कि बिना टीम के उनका शो कमाल नहीं दिखा पाएगा और शायद इसीलिए वो अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply