Sunday, May 19, 2024
featured

जिन डॉक्टर्स ने बचाई थी अबराम की जान, उस हॉस्पिटल के लिए शाहरुख़ ने किया ये,जाने !

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने 17 मार्च को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में बोन मैरो ‘ट्रांसप्लांट एंड बर्थिंग सेंटर’ लॉन्च किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई ऐसी बातें बताई, जिससे सभी चौंक गए। शाहरुख ने इस हॉस्पिटल से अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 25 सालों से यहां आ रहा हूं, मेरी बहन का इलाज भी यहां हुआ है।

शाहरुख ने बताया कि जब उनके बेटे अबराम का जन्म हुआ था तो उनकी जान खतरे में थी और नानावटी के डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाई थी।

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर अली ने मेरा, मेरी बहन और मेरे छोटे बेटे अबराम का बहुत ख्याल रखा है। जब अबराम का जन्म हुआ था तब हम उसे यहीं लाए थे, मेरे बेटे की जान यहीं बचाई गई थी। इस अस्पताल में मेरी मां के नाम पर वॉर्ड का नाम भी रखा गया है।’

शाहरुख बेटे अबराम के बेहद करीब हैं जाहिर है पिता के नाते भी अबराम की हेल्थ उनके लिए बेहद अहम है। अब अबराम एकदम स्वस्थ हैं। पापा के साथ घूमने और मस्ती करने की उनकी तस्वीरें अकसर आती रहती हैं।

SI News Today

Leave a Reply