Arbaz celebrates his birthday with Giorgio Andrani ...
#ArbazKhan #GeorgiaAndriani #happybirthdayarbaazkhan #Bollywood #BollywoodCelebs #BollywoodNews #amritaarora #iuliavantur #Mumbai
सलमान खान के भाई अरबाज खान की लव लाइफ में मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद से ही काफी सुर्खियों बनी है. माना जा रहा है कि जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ अरबाज खान काफी सीरीयस रिलेशनशिप में हैं. जियोर्जिया के साथ अरबाज कई बार पब्लिक प्लेस में भी साथ घूमते स्पॉट हो चुके हैं. वहीं अब जियोर्जिया ने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपने खूबसूरत रिश्ते का एक सबूत पेश किया है. हाल ही में अरबाज खान ने अपना 51 वां जन्मदिन मनाया.
जियोर्जिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर अरबाज खान काफी सीरीयस हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. पहली बार अरबाज ने जियोर्जिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जियोर्जिया के साथ अरबाज खान ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस स्पेशल मौके पर अरबाज अपनी स्पेशल गर्लफ्रेंड जियोर्जिया और कुछ करीबी दोस्तों के साथ थे और मिलकर सबने पार्टी एंजॉय की. अपने प्यार को जाहिर करते हुए जियोर्जिया ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और अरबाज को जन्मदिन की बधाई दी. जियोर्जिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आज का दिन तुम्हारा है. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार.’