Sunday, April 28, 2024
featured

CWG 2018: स्विमिंग में दिखाएंगे अपना जलवा, साजन प्रकाश

SI News Today

गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में स्विमिंग में भारत की ओर से तीन खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे. पिछली बार की तुलना में स्विमिंग में इस बार भारत ने अपना सबसे छोटा दल उतारा है. 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में भारत की ओर से 6 स्विमर्स उतरे थे. हालांकि अभी तक भारत ने स्विमिंग में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ एक मात्र मेडल ही जीता है, लेकिन इस बार देश को इन तीनों ही खिलाड़ी से अधिक उम्मीद है. रियो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधत्व करने वाले केरल के साजन प्रकाश का यह दूसरा कॉमनवेल्थ गेम्स है. प्रकाश 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई और 1500 मीटर फ्री स्टाइल में चुनौती पेश करेंगे. 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया और 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स में फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई और रिले में इतिहास रचते हुए 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किए. 2017 में बैंकॉक में हुए एशियन एज ग्रुप में एक गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. 2017 में ही एशियन इंडोर गेम में 100 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल जीता. प्रकाश ने दुबई में कोच प्रदीप कुमार के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी की.

नाम : साजन प्रकाश

उम्र: 24

स्पर्धा: स्विमिंग

कैटेगरी: 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई और 1500 मीटर फ्री स्टाइल

SI News Today

Leave a Reply