उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल शाम अचानक हवाईअड्डे से वापस भाजपा प्रमुख अमित शाह से मिलने पहुंचे. यह बैठक ‘पूर्व निर्धारित’ नहीं थी.
मुख्यमंत्री का काफिला हवाईअड्डे की तरफ बढ़ रहा था कि अचानक उसने यू-टर्न ले लिया. वह करीब एक घंटे तक शाह के आवास पर रहे. बाद में वह रकाब गंज रोड स्थित अपने घर पहुंचे जो उन्हें बतौर लोकसभा सदस्य आवंटित है.
आदित्यनाथ के अचानक शाह के घर जाने पर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया लेकिन सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद में विभागों के बंटवारे के लिये और चर्चा के लिये आदित्यनाथ ने राजधानी में अपना रूकने का कार्यक्रम बढ़ा दिया. दो उपमुख्यमंत्रियों और विभिन्न क्षेत्रीय और जातीय क्षत्रपों की मंत्रिमंडल में मौजूदगी ने पार्टी के लिये विभागों के आवंटन के काम को और मुश्किल बना दिया है.