Friday, July 26, 2024
featuredदेश

अफगानिस्तान स्थित आर्मी कैंप में अफगानी फोर्स की वर्दी पहन आतंकियों ने किया हमला, 50 लोगों की मौत

SI News Today

अफगानिस्तान में तालिवान के आतंकियों ने बड़ा अटैक किया है। समाचार एजंसी रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान की ओर से किया गया ये हमला अफगानिस्तान में आर्मी कैंप पर हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक तालिबान के लड़ाके आर्मी के ड्रेस में फायरिंग करते हुए कैंप में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने दावलत वजीरी ने AFP को बताया कि लड़ाकुओं ने अफगान आर्मी की यूनीफॉर्म पहन रखी थी, जिस कारण उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया और वे अंदर घुस गए। लिहाजा यही वजह रही कि सभी लड़कू चेक पोस्ट को भी पार कर पाए। वहां पर लगे सुरक्षा बलों ने भी उनकी अफगानी यूनिफॉर्म को देखकर उनकी जांच को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें आर्मी बेस के अंदर जाने में आसानी रही।  सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हमला आतंकी संगठन अलकायदा और ISIS का महागठबंधनकी ओर से हो सकता है। वहीं अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक अड्डे पर आज तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान जवान मारे गये।

अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक अड्डे पर आज तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान जवान मारे गये।प्रवक्ता ने कहा कि हमला कई घंटे तक चला और शाम को रुका। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अधिकारिक 50 से भी ज्यादा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने इस हमले का दावा किया है। हालांकि तालिबान ने इस हमले का दावा किया है।  AFP को दिए बयान में डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता वजीरी ने कहा कि हमले में 5 हमलावर भी मारे गए हैं। इनमें से एक हमलावर आत्मघाती था, जिसे एक सैनिक ने गोली मार दी। गोली लगने के ही आर्मी बेस पर बड़ा धमाका हुआ है। हालांकि बाद हमलावार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply