कल्याणकारी योजनाओं और जरूरी सेवाओं में आधार की उपयोगिता को देखते हुए सरकार इसे और सुरक्षित बनाने की तैयारी कर रही है. सरकार आधार को और सुरक्षित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली बनाएगी. इसके तहत आधार वैरिफिकेशन करने वाले बॉयोमेट्रिक डिवाइस को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया जाएगा. अभी बॉयोमेट्रिक डिवाइस में दो स्तर का सुरक्षा प्रणाली काम करती है.
मनीभास्कर डॉट कॉम अपनी रिपोर्ट में यूआईडीएआई एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि आधार के लिए पहले से ज्यादा सुरक्षित प्रणाली तैयार की जा रही है जिसमें रजिस्टर्ड बायोमेट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा. नए डिवाइस एक जून 2017 से कंपनियों को यूज करना होगा. साथ ही पुराने पब्लिक डिवाइस को नए पैरामीटर के आधार पर सॉफ्टवेयर के जरिए अपडेट भी किया जाएगा.
हर लेवल पर होगा डाटा इनक्रिप्टेड