कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी सामाजिक सुरक्षा स्कीमों के दायरे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए वेतन सीलिंग में बढ़ोतरी करेगा। इस समय यह सीलिंग 15000 रुपये है, जिसे 25000 रुपये करने की उम्मीद है। इससे एक करोड़ अतिरिक्त श्रमिक इसके दायरे में आ जाएंगे। सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ट्रस्टियों की बैठक में सीलिंग बढ़ाने का एजेंडा भी शामिल है।
ईपीएफओ के ट्रस्टी डी एल सचदेव ने कहा कि यह प्रस्ताव वक्त की कमी की वजह से स्थगित कर दिया गया था लेकिन सोमवार की बैठक में इसे फिर पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक मोटे अनुमान के मुताबिक दायरा बढ़ाए जाने की वजह से एक करोड़ अतिरिक्त श्रमिक इसकी सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत आ जाएंगे।
केंद्र सरकार इस ईपीएफओ सब्सक्राइवर के बेसिक वेतन का 1.16 फीसदी पेंशन स्कीम में देता है। इससे सरकार पर 6,750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।