रविवार को देश के 9 राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें श्रीनगर में एक लोकसभा सीट और 8 राज्यों को 10 विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिन राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है उसमें दिल्ली भी शामिल है। वोटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम है और इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।
जानिए कहां हो रहे उपचुनाव:
रजौरी गार्डन (दिल्ली)
लिटीपारा (झारखंड)
धौलपुर (राजस्थान)
कंठी दक्षिण (प. बंगाल)
अटेर और बांधवगढ़ (मध्य प्रदेश)
भोरंज (हिमाचल प्रदेश)
धेमई (असम)
नानजंगड और गुंडलूपेट (कर्नाटक)
श्रीनगर लोकसभा सीट:
कश्मीर की प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेश्नल कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 12.61 लाख मतदाताओं के लिए 1,500 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विभिन्न उग्रवादी गुटों तथा हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स सहित अलगाववादी समूहों की धमकी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों को या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। श्रीनगर लोकसभा सीट पीडीपी के नेता तारिक हमीद कारा के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।
विवार को देश के 9 राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें श्रीनगर में एक लोकसभा सीट और 8 राज्यों को 10 विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिन राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है उसमें दिल्ली भी शामिल है। वोटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम है और इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।
जानिए कहां हो रहे उपचुनाव:
रजौरी गार्डन (दिल्ली)
लिटीपारा (झारखंड)
धौलपुर (राजस्थान)
कंठी दक्षिण (प. बंगाल)
अटेर और बांधवगढ़ (मध्य प्रदेश)
भोरंज (हिमाचल प्रदेश)
धेमई (असम)
नानजंगड और गुंडलूपेट (कर्नाटक)
श्रीनगर लोकसभा सीट:
कश्मीर की प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेश्नल कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 12.61 लाख मतदाताओं के लिए 1,500 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विभिन्न उग्रवादी गुटों तथा हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स सहित अलगाववादी समूहों की धमकी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों को या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। श्रीनगर लोकसभा सीट पीडीपी के नेता तारिक हमीद कारा के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी।