इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी के नाम एक और कामयाबी जुड़ गई है. कली पुरी को भारतीय मीडिया, मार्केंटिंग और एडवरटाइज़िंग की 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. 50 अग्रणी प्रभावशाली महिलाओं की इस लिस्ट में कली पुरी 5वें स्थान पर हैं.
कली पुरी को यह अवॉर्ड देश में मीडिया, मार्केंटिंग और एडवरटाइज़िंग की प्रमुख मैगजीन इम्पैक्ट (IMPACT) ने दिया है. इस लिस्ट में उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जो न सिर्फ अपने काम में अव्वल रहती हैं, बल्कि अपने कार्य क्षेत्र को नई परिभाषा देने में सफल होती हैं.
बता दें, कली पुरी की अगुवाई में इंडिया टुडे ग्रुप (ब्रॉडकास्ट और न्यू मीडिया) तेजी से आगे बढ़ रहा है. लगातार सर्वश्रेष्ठ रहे ‘आज तक’ न्यूज चैनल और ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप को कली पुरी ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
इंडिया टुडे ग्रुप जैसे बड़े समूह को चलाना, उसके प्रमुख विभागों के दैनिक कामकाज में दखल रखना और उसे एक तेज प्रतिस्पर्धा वाले मीडिया मार्केट में सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.
कली पुरी ने अपनी समझ और प्रबंधन के कौशल की बदौलत इस सम्मान को हासिल किया है.