गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की एक व्यक्ति से टेलीफोन पर हुई बातचीत के आडियो टेप को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है जिसमें वह हाल में फेसबुक पर कुछ टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर उससे कथित रूप से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं। बातचीत का आडियो क्लिप हाल में वायरल होने के बाद मेवाणी ने दो दिन पहले फेसबुक पर बिना शर्त माफी पोस्ट की थी। आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
इसमें मेवाणी एक व्यक्ति को अपशब्द कहते हुए सुने जा सकते हैं जिसकी पहचान अनिल मेहरिया के तौर पर हुई है। आडियो क्लिप में मेवाणी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से परहेज करने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं। मेवाणी के अलावा उनके पिता ने भी फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
गुजराती भाषा में हुई बातचीत को लगता है कि मेहरिया ने रिकार्ड कर लिया। विभिन्न वर्गों की ओर से आलोचना होने के बाद मेवाणी ने माफी पोस्ट की। मेवाणी ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैं उस व्यक्ति से कुछ निजी और पारिवारिक कारणों से नाराज था। फिर भी मैं इससे सहमत हूं कि मुझे ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। इसी कारण से मैंने अपने फेसबुक पेज पर बिना शर्त माफी पोस्ट की।’’
मेवाणी ने कहा, ‘‘मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैंने एक बड़ी गलती की। मैंने अपना आपा खो दिया क्योंकि उस व्यक्ति ने हाल में एक लड़की को प्रताड़ित करने जैसी कई गलत चीजें की हैं। यद्यपि यह ऐसे अपशब्दों के इस्तेमाल करने का बहाना नहीं हो सकता।’’