Saturday, January 18, 2025
featuredदेश

ओवैसी ने कहा,मोदी के ‘न्यू इंडिया’ विजन का हिस्सा है योगी को यूपी का CM बनाना

SI News Today

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘न्यू इंडिया’’ विजन का हिस्सा है.

अपने विवादित बयानों से अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले ओवैसी ने कहा कि उन्हें योगी को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर कोई हैरत नहीं हुई.  उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सदियों पुरानी ‘गंगा जमुनी तहजीब’ पर हमला है.

ओवैसी ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह मोदीजी और भाजपा का ‘न्यू इंडिया’ है.  लेकिन यह जरा भी चौंकाने वाला नहीं है. समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने मुस्लिमों को धोखा दिया. अब हम खास वर्ग के विकास का मॉडल देखेंगे, वे इसी ‘विकास’ की बातें तो करते हैं.’’

SI News Today

Leave a Reply