हिंदी के कवि सम्पत सिंह शेखावत उर्फ सम्पत सरल का एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सम्पत सरल के कई वीडियो इंटरनेट पर पहले से मौजूद हैं, जिनमें वे पीएम मोदी और भारत की राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। अभी जो ताजा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वह किसी कवि सम्मेलन का है। जिसमें वे जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते दिख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की विदेशी यात्राओं पर भी तंज कसा।
कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर तंज सकते हुए सम्पत सरल ने कहा, ‘परसों मैं सहारनपुर में एक कवि सम्मेलन में था, तो सामने एक विधायक बैठे थे। मैं समझा नहीं पाया तो मैंने ऐसे ही पूछ लिया कि साहब कांग्रेस से हो क्या? उनका गनमैन बोला कि साहब कांग्रेस में घंटे भर पहले थे। अभी भाजपा में हैं। इसलिए किसी पार्टी पर व्यंग्य हो तो उसे उस पार्टी पर ही व्यंग्य ना समझे। सब कुछ गढमढ है। मुझे लगता है कि जिस ढंग से भारी बहुमत के बावजूद भाजपा वाले कांग्रेस में तोड़फोड़ कर रहे हैं, तो साल 2019 के चुनाव में भाजपा का चुनाव निशान ‘हाथ के पंजे पर कमल पर फूल’ हो सकता है।’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘तीन दिन पहले मैं घर की दहलीज पर बैठा अखबार पढ़ रहा था, उसमें खबर थी की ‘भारत के प्रधानमंत्री भारत आएंगे’। यह बहुत बड़ी खबर है। मैंने सोचा कि इतनी बड़ी खबर है तो इसे सेलेब्रेट करना चाहिए। एक बच्चा जा रहा था, मैंने उसे दस रुपए दिए और कहा कि बेटा जो सामने ठेला है, उससे पांच-पांच रुपए की दो कुल्फी ले आओ। एक तुम खा लेना और एक मैं खा लूंगा। वह बच्चा वहां से एक कुल्फी लेकर आया और बोला कि अंकल उसके पास दस रुपए वाली ही थी। आप किसी और दिन खा लेना। मैंने इससे दो बातें सीखीं। एक तो मैं कैशलेस हो गया और दूसरा मुझे यह समझ आ गया कि जीएसटी क्या होती है?’
आगे उन्होंने कहा, ‘फिर मैंने उससे पूछा कि बेटा छोटी सी उम्र में ही चूना लगाना सीख गए, क्या चाय बेचते हो क्या। तो बच्चा बोला नहीं अंकल मैं पढ़ता हूं। आप तो जानते हैं कि पढ़ना कितना जरूरी है। अनपढ़ के लिए राजनीति के अलावा कोई स्कॉप नहीं है।’