Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

कश्मीर में पीडीपी मंत्री के घर पर हुआ हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

SI News Today

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मंत्री के घर के बाहर बने पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने रविवार रात हमला कर दिया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

हमले के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने रविवार रात 10:15 बजे उस पुलिस चौकी पर अटैक किया जो जम्मू-कश्मीर सरकार के राज्यमंत्री फारुक़ अंदराबी के घर के बाहर उनकी सुरक्षा के लिए बनाई गई है. यह मकान अनंतनाग ज़िले के डूरू इलाके में है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि अंदाराबी उस वक्त घर में मौजूद नहीं थे हालांकि उनके माता-पिता वहां रहते हैं. हमले में घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर यह भी है कि आतंकी अपने साथ गार्डरूम में रखे पांच राइफल ले गए हैं.

घटना के फौरन बाद स्थानीय पुलिस, सेना, एसओजी और सीआरपीएफ ने हमलावरों को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया है.

SI News Today

Leave a Reply