नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के 86 लाख किसानों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्जमाफ किया मगर इसका श्रेय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने राहुल गांधी को दिया है। बोले कि राहुल गांधी की मेहनत रंग लाई। उन्होंने 30 दिन तक पूरे यूपी में तीन हजार किमी किसान यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्जमाफी का दबाव बनाया। जिसके चलते मोदी को चुनावी रैलियों में कर्जमाफी का वादा करना पड़ा।
और क्या बोले राजबब्बर
हालांकि राज बब्बर ने कर्जमाफी को नाकाफी बताया। कहा कि योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है लेकिन वह आंशिक है. वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री को अपनी जुबान रखनी चाहिए और प्रधानमंत्री के कहे अनुसार सभी किसानों के कर्ज माफ होने थे। उन्होंने कहीं कोई कंडीशन नहीं लगाई थी. बात पूरी तरह कर्जमाफी की थी। राजबबब्बर ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी ने किसानों को डेढ़ गुना अधिक MSP देने की बात कही थी. ऐसे में प्रधानमंत्री उस वचन को भी याद कर लें। ऐसा न हो जाए कि वह जुमला बन कर रह जाए। राजबब्बर ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी कांग्रेसजनों से अलग-अलग प्रदेशों में किसानों की कर्जमाफी मुहिम तेज करने को कहा है।