Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

कुलभूषण जाधव के पास है भारत का वैध वीजा, कैसे हो सकता है जासूस-राजनाथ सिंह

SI News Today

भारत ने कहा है कि कुलभूषण जाधव जासूस नहीं है और उसके पास एक वैध भारतीय वीजा है। मंगलवार (11 अप्रैल) को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध वीजा है तो वह जासूस कैसे हो सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने ईरान से कुलभूषण जाधव को किडनैप किया है। राजनाथ सिंह ने लोकसभा से देश को भरोसा दिया कि केन्द्र सरकार जो भी संभव होगा वह करेगी और कुलभूषण जाधव को पूरी मदद देगी। राजनाथ सिंह ने कहा,’ मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कुलभषण जाधव के साथ न्याय किया जाएगा।’

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में इस मुद्दे को उठाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, अगर कुलभूषण जाधव को फांसी होती है तो कांग्रेस उसे सोची समझी हत्या कहेगी। खड़गे ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार उसे नहीं बचा पाती है तो ये केन्द्र की बीजेपी सरकार की कमजोरी होगी। AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान की जिस सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है वो सिर्फ दिखावे भर के लिए अदालत है, इस अदालत ने बिना किसी सबूत को कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दे दी है। ओवैसी ने कहा कि सरकार को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उसे यहां सुरक्षित वापस लाना चाहिए। इससे पहले दिल्ली में जब भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से इस सवाल का जवाब पूछा गया तो वे पत्रकारों के प्रश्न का जवाब दिये बिना आगे बढ़ गये।

SI News Today

Leave a Reply