कोलकाता एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज की बंगलूरू-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी तभी एक पक्षी उससे टकरा गया। एएनआई की खबर के मुताबिक फ्लाइट की राइट विंग में एक पक्षी के आ जाने के बाद उसे उतारा गया है।
SI News Today > featured > कोलकाता: उड़ान भरते वक्त विमान से टकराया पक्षी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग