सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक सीसीटीवी फुटेज वारल हो रहा है। इस फुटेज में एक 4-5 साल के बच्चे की बहादुरी को साफ देखा जा सकता है। फेसबुक पर इस सीसीटीवी फुटेज को यूजर्स अपने वॉल पर शेयर कर रहे हैं। इसे अब तक लगभग 1 लाख लोग देख भी चुके हैं। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल Unofficial: Subramaniam Swamy नाम के फेसबुक पेज से सोमवार सुबह 9 बजे के करीब 35 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया। फुटेज में जो समय दिख रहा है उस हिसाब से ये पूरा नजारा 27 मई की रात 12 बजकर 40 मिनट का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि 4-5 साल के दो छोटे बच्चे किसी कॉलोन के अंदर कहीं जा रहे हैं। इन दोनों बच्चों ने जिस तरह के कपड़ पहने हैं उसे देख कर लगता है कि एक लड़का है और एक लड़की। ये दोनों बच्चे जैसे ही थोड़ी दूर पैदल चलते हैं इन्हें कुछ आवारा कुत्ते घेर लेते हैं।
कुत्तों को देख बच्ची दूर भाग जाती है। कुत्ते वहीं खड़े लड़के को घेर लेते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं। तभी आस पास से और कुत्ते भी इकट्ठा हो जाते हैं और बच्चे को चारों ओर से घेर लेते हैं। खुद को आवारा कुत्तों के बीच अकेला देखकर भी बच्चा डरा नहीं। वो वहीं डटा रहा। बच्चा अपनी जगह पर रुककर ही उसपर भौंक रहे कुत्तों को डांटने लगता लगता है। थोड़ी देर मेंकुत्ते पीछे हटने लगते हैं। बच्चा थोड़ा सा आगे बढ़ता है फिर से वहां कुछ कुत्ते आ जाते हैं। बच्चा उन कुत्तों से भी बिना डरे निजात पा लेता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग इस बच्चे की बहादुरी की दाद देते नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं कि जो बच्ची भाग गई वो मोदी थी और जो बच्चा खड़ा रहा वो मनमोहन सिंह हैं। कुछ यूजर्स तो इन सबसे अलग हटकर लिख रेह हैं कि बच्चे को इस तरह उन कुत्तों के बीच नहीं रुकना चाहिए था।