Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

खुफिया एजेंसियों का एलर्ट: कश्‍मीरी आतंकियों के निशाने पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍य नाथ

SI News Today

खुफिया एजेंसियों ने इनपुट्स के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि लंदन के कश्‍मीरी आतंकियों के निशाने पर भारत के दोनों बड़े नेता हो सकते हैं। एलर्ट के अनुसार, इन आतंकियों की लोकेशन का पता नहीं है, मगर ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के रास्‍ते भारत में घुस चुके हैं और छोटे समूहों में ट्रेन के जरिए यूपी आएंगे। इंडिया टुडे ने उच्‍च-पदस्‍थ सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस इनपुट की जानकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) और यूपी सीएम की सुरक्षा देख रहे अधिकारियों को दे दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी बहुत समय से अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। अक्‍टूबर 2013 में गुजरात सीएम रहते हुए मोदी की पटना रैली में एक के बाद एक बम धमाकों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी थी।

महाराष्‍ट्र आईबी के मुताबिक, पीएम और यूपी सीएम दोनों पर खतरा है। इस संबंध में राज्‍य इंटेलिजेंस ब्‍यूरो द्वारा जारी किए गए एलर्ट में कुछ लोगों को रायगढ़ में छिपकर दोनों वीवीआईपी पर हमला करने की योजना बनाते सुने जाने की बात सामने आई है। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी इन इनपुट्स की जांच कर रहे हैं और साजिश रचने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार ने पिछले माह, योगी आदित्‍य नाथ को उच्च श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा देने पर मुहर लगाई थी। जेड़ प्लस सुरक्षा जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के अधीन होती हैं वहीं से जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं। वहीं संभावित खतरों के लिए सीधे खुफिया विभाग से इनपुट्स प्राप्त होते हैं।

 

SI News Today

Leave a Reply