Wednesday, July 24, 2024
featuredदेश

खून के आंसू रो रही तीन साल की अहाना

SI News Today

हैदराबाद में रहने वाली तीन साल की बच्ची अहाना को गंभीर बीमारी है और उसके घरवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तीन साल की अहाना अगर रोती है तो उसकी आंखों से पानी के साथ-साथ खून भी आता है। जिसे देख घरवाले और डॉक्टर दोनों परेशान हैं। अहाना का इलाज कर रही डॉक्टर ने बताया कि आहना को हेमाटिड्रोसिस नाम की बीमारी है। इसमें पसीने आने और आंसू आने पर खून भी आता है। डॉक्टर ने बताया कि इलाज के बाद आहना की हालत पहले से तो बेहतर है लेकिन अभी भी गंभीर है।

आहना के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि जब वह डॉक्टर से पूछते हैं कि क्या इसका कोई स्थाई इलाज है तो वे कुछ नहीं कहते यानी उसके पास इसका कोई जवाब नहीं होता। अफजल ने कहा, ‘मैं सीएम केसी राव और मोदी जी से मदद की गुहार लगाता हूं।’

SI News Today

Leave a Reply