Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

घोषित हुए हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षाओं के परिणाम

SI News Today

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) शनिवार को ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिया है। 7 मार्च से शुरू हुई इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस साल क्लास 10 सेकेंड्री एग्जाम के लिए 3,88,205 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो राज्य में स्थित 1618 सेंटर्स पर कराए गए थे।  10वीं बोर्ड परीक्षा में 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल थे। ओपन स्कूल से 55,654 छात्रों ने हिस्सा लिया था। नकल रोकने के लिए बोर्ड ने 22652 सुपरवाइजर और 327 फ्लाइंग स्कॉवड तैनात किए थे। 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल करवाई गई थी।

18 मार्च को हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 12वीं क्लास के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 3.30 से 4 बजे के बीच अपलोड किए गए थे। 12वीं की परीक्षा में 2,10,867 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था और 1,36,008 उम्मीदवार पास हुए हैं। इससे पहले जानकारी मिली थी कि HBSE शनिवार को सभी 10वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। हालांकि बोर्ड ने फिर यह साफ किया कि 20 मई को सिर्फ ओपन स्कूल की 10वीं क्लास का रिजल्ट आएगा। बोर्ड की प्रवक्ता मिनाक्षी ने यह जानकारी दी।

मिनाक्षी शारदा ने बताया कि इस संबंध में बहुत जल्द चेयरपर्सन के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद ही परिणाम घोषित करने की तारीख का एलान होगा। प्रवक्ता ने कहा, “हम 20 मई को रिजल्ट की घोषणा नहीं कर रहे हैं। हालांकि जल्द ही चेयरमैन के साथ मीटिंग के बाद तारीख का एलान किया जाएगा। 20 मई को बोर्ड सिर्फ हरियाणा ओपन बोर्ड से 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा करेगा।”

कैसे देखें Haryana HOS 10th 12th Result 2017–  अपना रिजल्ट देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर या bseh.org.in, indiaresults पर जाएं और वहां रिजल्ट सेक्शन में जाकर 12वीं परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।

SI News Today

Leave a Reply