Tuesday, October 29, 2024
featuredदेशराज्य

जगन्नाथ मंदिर में दिव्यांग नाबालिग लड़की से बलात्कार, गुस्साये लोगों ने आरोपी को पिटा

SI News Today

ओडिशा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के परिसर के अंदर शारीरिक रूप से अक्षम एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शुक्रवार (31 मार्च) देर रात 11 वर्षीय एक लड़की भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची थी, जब मंदिर लगभग सुनसान था।

उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर 28 वर्षीय एक युवक उसे भगवान के स्नान मंडप में ले गया। वहां उसके साथ बलात्कार कर वह फरार हो गया। पीड़िता को मौके से गंभीर हालत में बचाया गया। क्रोधित स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ उसे पिटा और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारीपदा के उप-क्लेक्टर एस के पुरोहित ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर नाबालिग के इलाज के लिए 10,000 रूपए की मंजूरी दी है।

SI News Today

Leave a Reply