Wednesday, January 22, 2025
featuredदेश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बिच मुठभेड़,लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी हुआ ढेर

SI News Today

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ बीच चल रही। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। सीआरपीएफ ने बताया कि इस ऑपरेशन में 130 बीएन सीआरपीएफ, 55 आरआर और एसओजी पुलवामा शामिल हैं।

सीआरपीएफ ने बताया कि चार से पांच आतंकी छुपे हुए हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं इस ऑपरेशन के चलते पुलवामा के पास बनिहाल में रेल सेवा को रोका दिया गया है।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान जहांगीर अहमद के तौर पर हुई है।

सुरक्षबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी पुलवामा के मलंगोपुरा गांव के एक घर में छुपे हुए है। वहीं एनकाउंटर के दौरान हुई गोलाबारी की आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने सैफुल्लाह को हाल ही में लखनऊ में करीब 11 घंटे तक चले एनकाउंट के बाद मार गिराया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने भोपाल और कानपुर में आतंकी संगठन आईएस के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply