Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

जल्द जारी होगी ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की उत्तर कुंजी…

SI News Today

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिशा जल्द ही टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 2017 की उत्तर कुंजी(आन्सर की) जारी कर सकता है। खबरों के मुताबिक उत्तर कुंजी इसी हफ्ते जारी की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वह अब उत्तर कुंजी की मदद से अपने जवाब चेक कर सकेंगे। उत्तर कुंजी आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर चेक कर सकेंगे। बता दें OTET 2017 के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2017 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन 2 चरणों में हुआ था। तो चलिए अब जानते है कैसे आप उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिश की वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं।
Step 2: उत्तर कुंजी जारी होने पर आपको वेबसाइट पर “OTET-2017 answer keys” का एक नोटिफिकेशन नजर आएगा।
Step 3: लिंक पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें
Step 4: डीटेल्स सब्मिट करते ही आपके सामने उत्तर कुंजी खुल जाएगी।

राज्यभर में स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिशा, टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन कराता है। एग्जाम अथॉरिटी ने क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम 60 फीसद का कटऑफ निर्धारित किया है। खबर के मुताबिक, उत्तर कुंजी 5 अक्टूबर, 2017 को जारी की जा सकती है। बता दें OTET का टेस्ट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) द्वारा आयोजित कराया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया है उनके लिए यह टेस्ट देना अनिवार्य होता है। इसके अलावा राज्य के अन्य स्कूलों में नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों के लिए भी यह टेस्ट अनिवार्य होता है।

SI News Today

Leave a Reply