Tuesday, December 3, 2024
featuredदेश

जावड़ेकर: पहले ही बजट पेश हो जाने से राज्यों को जल्द ही मिलेगी धनराशि

SI News Today

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट जल्द पेश होने और पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के पहले वित्त विधेयक पारित हो जाने के कारण राज्यों को धनराशि जल्द जारी करने में सुविधा हुई है। जावड़ेकर ने यहां एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा लिए गए इस अभूतपूर्व फैसले से नए वित्त वर्ष के पहले महीने में ही राज्यों को धनराशि जारी कर दी गई है। इसके पहले वित्त विधेयक आम तौर पर मई में पारित होता था और राज्यों को मानसून के समय जून माह में धनराशि जारी की जाती थी। जावड़ेकर ने कहा, “महत्वपूर्ण सुधारों की श्रृंखला में मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 30 अप्रैल, 2017 तक राज्यों को 12621.45 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान समान अवधि में 2726.39 करोड़ रुपये की मामूली धनराशि ही जारी हो सकी।”
मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 8,829.05 करोड़ रुपये जारी किए, जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने 3,792.40 करोड़ रुपये जारी किए। उन्होंने कहा, “इस वर्ष धनराशि जारी होने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संबंध में 2648.21 करोड़ रुपये की वास्तविक धनराशि जारी की गई, जो एमईपी स्तर से अधिक है। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी 292.76 करोड़ रुपये भी एमईपी स्तर से ऊपर है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में ये पर्याप्त रूप से अधिक हैं।
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी धनराशि का बड़ा हिस्सा एसएसए, आरएमएसए, मध्याह्न् भोजन, प्रौढ़ शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित है, जिसे केवीएस, एनवीएस, एनसीईआरटी, सीटीएसए जैसे संस्थानों को दिया गया है।
उच्च शिक्षा के संबंध में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईएसईआर, केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे स्वायत्तशासी संस्थानों को धनराशि जारी की गई है। आरयूएसए/कॉलेज और विश्वविद्यालय के अध्यापकों के वेतनमान में सुधार जैसी केंद्र द्वारा प्रोयोजित योजना के संबंध में आने वाले महीने में बजट लक्ष्यों के अनुरूप धनराशि जारी होने की संभावना है।

SI News Today

Leave a Reply