Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

झारखंड में भीड़ ने बीफ के शक में मुस्लिम शख्‍स को बीच सड़क पर मार डाला

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस दिन देश में गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वालों को चेतावनी दे रहे थे उसी दिन झारखंड में गौरक्षा के नाम पर एक व्यक्ति की सरे आम हत्या कर दी गई। गुरुवार (29 जून) को रामगढ़ जिले में एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारी एक मारुति वैन में ‘प्रतिबंधित मांस’ ले जा रहा था। सूत्रों ने कहा कि लोगों के एक समूह ने बाजरटांड गांव में उसे रोका और उस पर बेरहमी से हमला किया। उसके वैन को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उसे भीड़ से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके मलिक ने कहा, “यह सुनियोजित हत्या है।” अधिकारी ने कहा, “असगर के खिलाफ बच्चे को अगवा करने और हत्या करने का आरोप पत्र दाखिल किया गया था।” उन्होंने कहा कि बीफ के व्यापार में शामिल कुछ लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रची। अधिकारी के मुताबिक, “हत्यारों की पहचान कर ली गई है।”  बता दें गुरुवार को ही गुजरात के साबरमती में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के गुरु श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के मौके पर कहा था कि गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा था कि देश में कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो कानून उससे अपने तरीके से निपटेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और विनोबा भावे सबसे बड़े गौरक्षक थे लेकिन गौरक्षा के नाम पर ऐसी हिंसा वो भी स्वीकार नहीं करते। बीते तीन दिनों के भीतर झारखंड में इस तरह का यह दूसरा मामला है। गिरिडीह जिले में एक भीड़ ने एक घर में गाय का सिर पाए जाने के बाद घर के मालिक की पिटाई की थी और घर में आग लगा दी थी।

SI News Today

Leave a Reply