तीन दिनों की विदेश यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुर्तगाल पहुंचे, जिसके बाद अमेरिका और नीदरलैंड भी जाएंगे। वहीं पीएम ऑफिस ने ट्वीट कर बताया, ‘प्रधानमंत्री पुतर्गाल की यात्रा पर रवाना, जिसके तहत वह महत्वपूर्ण द्विपक्षीय दौरों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पर भी जाएंगे।’ बता दें कि पीएम मोदी 26 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे जबकि 27 जून को वह नीदरलैंड की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार इस समय प्रधानमंत्री के लिए अमेरका का काफी महत्व है क्योंकि पिछले साल हुए अमेरिकी चुनाव के बाद मोदी का यह पहला दौरा होगा। ट्रंप की जीत के बाद मोदी पहली बार अमेरिका में उनसे मुलाकात करेंगे। अमेरिका रवाना होने से पहले लिस्बन में भारतीय मूल के पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ भी वार्ता करेंगे। बता दें 15 साल में पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पुर्तगाल जा रहा हो। वहीं मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह हेग में प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वार्ता करेंगे। सूत्रों के अनुसार अमेरिका में पीएम मोदी का ‘रेड कारपेट’ बिछाकर स्वागत किया जाएगा। जहां व्हाइट हाउस में ट्रंप रात्रि भोज में मोदी से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी विश्व के ऐसे पहले नेता होंगे जो व्हाइट हाउस में उनसे से मुलाकात करेंगे।
SI News Today > featured > तीन देशों की यात्रा पर नरेंद्र मोदी, व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर करने वाले पहले नेता होंगे