Wednesday, July 24, 2024
featuredदिल्लीदेश

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ डिग्री रद्द

SI News Today

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी की सीनेट ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री को रद्द कर दिया है।

सीनेट की बैठक में 130 सदस्यों ने डिग्री रद्द करने संबंधी निर्णय पर अपनी सहमति दी। कुलसचिव डॉ. आशुतोष ने कहा कि निर्णय की सूचना राजभवन भेजी जाएगी।

सिंडिकेट में 3 दिसंबर 2016 को डिग्री रद्द करने संबंधी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। जांच टीम ने पाया की तोमर ने स्नातक नहीं किया। बैठक में टीएमबीयू के लॉ संकाय के डीन डॉ. एसके पांडेय ने बताया कि विवि की जांच टीम ने पाया था कि तोमर ने स्नातक नहीं किया है।

उसने मुंगेर के वीएनएस कॉलेज में 1994-97 बैच में लॉ में प्रवेश लेते वक्त स्नातक का अंकपत्र नहीं दिया था। दिल्ली पुलिस ने भी विवि को बताया था कि तोमर ने स्नातक किया ही नहीं है। सीनेट सदस्य मृत्युंजय सिंह ने डिग्री जारी करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की।

SI News Today

Leave a Reply