Tuesday, March 28, 2023
featuredदिल्लीदेशराज्य

दिल्ली में वाटर टैंक में गिरकर बच्ची की हुई मौत

SI News Today

दिल्ली के तिगड़ी इलाके में दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. रविवार को यहां महज 3 साल की बच्ची भूमिगत वाटर टैंक में गिरकर जान गंवा बैठी.

ऐसे हुआ हादसा
अल्फिया नाम की ये बच्ची दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वो पड़ोसी के मकान तक पहुंच गई. यहां मकान का वॉटर टैंक खुला हुआ था. लेकिन बच्ची पर किसी की नजर नहीं थी. कुछ देर बाद लड़की के परिजन उसे खोजने निकली तो वो कहीं नहीं मिली. आखिरकार बच्ची की लाश वाटर टैंक के भीतर मिली. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

महंगी पड़ी ननिहाल की सैर
तिगड़ी इलाके में अल्फिया का ननिहाल था. वो कुछ दिन पहले ही यहां आई थी. हादसे के वक्त लड़की के माता-पिता मौजूद नहीं थे. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

SI News Today

Leave a Reply