Sunday, March 24, 2024
featuredदेश

देशभर के किसानों को मिलनी चाहिए कर्ज से राहत : राहुल गाँधी

SI News Today

यूपी में किसानों की कर्जमाफी के फैसले का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है. हालांकि राहुल ने इसे आंशिक राहत करार दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है.
राहुल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई ट्वीट किए. राहुल ने लिखा,’ मैं खुश हूं कि बीजेपी ऐसा करने पर मजबूर हुई. लेकिन देशभर के पीड़ित किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.’

हालांकि राहुल ने देशभर के किसानों की कर्जमाफी की बात भी की. उन्होंने लिखा, ‘देशभर के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना चाहिए. राज्यों के नाम पर किसानों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है.’

बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार ने मंगलवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की. चुनावी वादे के मुताबकि योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की. यूपी सरकार के इस कदम के बाद दूसरे राज्य भी किसानों के कर्ज का मसला उठा रहे हैं. शिवसेना ने महाराष्ट्र में किसानों को राहत देने की मांग की है.

SI News Today

Leave a Reply