Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

द‍िया म‍िर्जा ने ल‍िखा- अमरनाथ की खोज मुस्लिम ने की थी

SI News Today

बीते सोमवार (10 जुलाई, 2017) को आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस को निशाना बनाकर हमला किया। इस बर्बर आतंकी हमले में सात श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि 32 लोग इसमें बुरी तरह से घायल हुए। हमले की राजनीतिक हस्ती से लेकर खेल और बॉलीवुड जगत की हिस्तियों ने कड़ी निंदा की। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की। जबकि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को निचले स्तर का बताया। फरहान अख्तर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘अमरनाथ की खोज एक मुस्लिम बूटा मलिक ने साल 1850 में की थी। जोकि साझा समुदाय, सम्मान और प्रेम का प्रतीक रही है।’ दूसरी तरफ दिया मिर्जा के ट्वीट के जवाब में कई यूजर्स ने उनपर तरह-तरह से ताने मारे हैं।

रजनी पाटिल ने लिखा, ‘महान, डैमेज कंट्रोल। लेकिन हिंदू तीर्थयात्रियों पर मुस्लिम आतंकी हमले की निंदा नहीं की जाएगी?’ भक्त नाम से यूजर लिखते हैं, ‘ये कोई मायने नहीं रखता अमरनाथ की खोज की किसने की। और किसने काबा में मंदिर बनाया और किसने उसे तोड़ा। समझ में नहीं आ रहा कि आप इसे यहां क्यों लिख रही हैं।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘मगर आप एक शब्द कश्मीर से निकाले गए उन कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं लिखेंगी। किसने उनके मंदिरों को तबाह किया? क्या कोई जवाब है?’ जितेंद्र सोनी लिखते हैं, ‘फिल्में नहीं चली तो ट्विटर पर स्टार बनेंगे।’ भिरगु लिखते हैं, ‘मुस्लिम हस्तियां आतंकियों को कवर फायर देना कब बंद करेंगी?’

वहीं सुनील हिंदुस्तानी लिखते हैं, ‘इस तरह की उम्मीद किसी मुस्लिम एक्टर या एक्ट्रेस से नहीं थी।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘दिया मिर्जा की मां हिंदू थीं जबकि पिता मुस्लिम थे।’ नाइटमेयर लिखते हैं, ‘इस्लाम को बचाने के लिए यो लोग सातवीं शताब्दी में भी चले जाएंगे। और अगर हम मुगलों तक जाएं तो कहंगे पास्ट में मत जाओ।’

SI News Today

Leave a Reply