अल्पसंख्यक समुदायों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में अब कोई सदस्य नहीं बचा है। आयोग के अंतिम सदस्य दादी ई मिस्त्री ने तीन साल का अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आज अपना पद छोड़ दिया। वह पारसी समुदाय से हैं।
इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रिक्तियां भरने की प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली संप्रग द्वितीय सरकार के दौरान आयोग में नियुक्त किए गए सात सदस्यों में छह नौ सितंबर, 2015 से इस साल मार्च तक सेवानिवृत हो गए।