नोटबंदी के बाद 18 लाख खाते ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें आय से ज्यादा डिपॉजिट किया गया है। लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चेतावनी दी है कि डिजिटलीकरण से तकनीकी के साथ छेड़छाड़ होने का खतरा भी बढ़ गया है। लोकसभा में सूचित करते हुए सरकारी अधिकारियों ने बताया कि नोटबंदी के बाद 18 लाख ऐसे मामलों का पता लगा है, जिसमें लोगों की आय प्रोफाइल उनके खाते की प्रोफाइल से मेल नहीं खाती है। ऐसे लोगों से मामले के बारे में जानकारी मांगी गई है, जिसका कई ने जवाब दिया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने इस प्रक्रिया में जानकारी नहीं दी है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।एक पूरक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि डिजिटलीकरण के साथ, तकनीकी के साथ छेड़छाड़ होने का जोखिम भी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए तकनीकी विशेषज्ञों को अपने सिस्टम के पास फायरवॉल विकसित करने के लिए भी काम करना चाहिए, जिससे तकनीकी के साथ होने वाले खतरे से बचा जा सके।
SI News Today > featured > नोटबंदी के बाद 18 लाख खाते ऐसे चिन्हित, जिनमें आय से ज्यादा डिपॉजिट