Friday, March 28, 2025
featuredदेश

पद्म भूषण के लिए बीसीसीआई ने भेजा MS धोनी का नाम

SI News Today

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है। एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से इस साल के पद्म सम्मानों के लिए इकलौता महेंद्र सिंह धोनी का नाम भेजा है। पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सदस्यों के बीच धोनी के शानदार रिकॉर्ड को लेकर कोई शक नहीं था। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। 90 टेस्ट मैच खेल चुके धोनी 10000 वनडे रनों से वह ज्यादा दूर नहीं हैं। उनसे बेहतर कोई नहीं है, जिसे नामांकित किया जा सके।

SI News Today

Leave a Reply