Saturday, December 14, 2024
देश

परिवार ने शक होने पर फिर से करवाया जवान के शव का पोस्टमार्टम

SI News Today

तिरूवनंतपुरम, चार मार्च :भाषा: सेना में सहायक व्यवस्था के बेजा इस्तेमाल को लेकर एक स्टिंग वीडियो के वायरल होने के बाद बैरक में मृत मिले केरल के एक जवान के शव का आज फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया । जवान के परिजन ने उसके निधन पर आशंका जताते हुए फिर से पोस्टमार्टम की मांग की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोल्लम जिले के इझूकोन के कुरूवेलिल के रहने वाले 33 वर्षीय जवान रॉय मैथ्यू का यहां गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए सिरे से पोस्टमार्टम किया गया। उसका शव आज सुबह ही विमान से यहां लाया गया था।

महाराष्ट्र के नासिक की देवलाली छावनी में गुरूवार को मैथ्यू का शव एक खाली पड़ी बैरक में छत से लटकता मिला था।

मैथ्यू की पत्नी फिनी और कुछ रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उसके पैर पर मार के निशान थे और कुछ हिस्सों में खून भी जमा हुआ था। परिजन का कहना था कि केरल में दोबारा नए सिरे से शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही वह शव लेंगे।

कोल्लम के एसपी ग्रामीण एस सुरेंद्रन ने बताया  कि फिनी ने कोल्लम के जिला अधिकारी और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मौत पर संदेह जताया था।

शिकायत मिलने के बाद पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया और इस दौरान मंडल राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।

SI News Today

Leave a Reply