Thursday, July 25, 2024
featuredदेश

पाकिस्‍तान की BAT के हमले में पैट्रोलिंग पार्टी के दो जवान शहीद

SI News Today

पाकिस्तानी सैनिकों ने आज भारतीय सीमा में छह सौ मीटर अंदर घुसकर हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए और जवाबी कार्रवाई में पड़ोसी देश का एक हमलावर मारा गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ सेक्टर में हुए हमले में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर जख्मी हो गया जिसे पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों से की गई भारी गोलीबारी की आड़ में उठा ले गए। बोर्डर एक्शन टीम (बैट) ने दोपहर करीब दो बजे हमले को अंजाम दिया जिन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी चौकियों से कवर दिया। बैट में पाकिस्तानी सेना के विशेष बल और कुछ आतंकवादी शामिल होते हैं। पुंछ में इस वर्ष बैट ने तीसरी बार यह हरकत की है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के एरिया डॉमिनेशन गश्त को ‘‘सशस्त्र घुसपैठियों ने निशाना बनाया और दोनों तरफसे गोलीबारी हुई।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान की बैट टीम भारतीय सीमा में छह सौ मीटर अंदर और भारतीय चौकियों से दो सौ मीटर दूर थी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन दो भारतीय जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि एक घुसपैठिया मारा गया जिसका शव देखा गया। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी जारी है और पाकिस्तानी चौकियों से भारी गोलीबारी चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियान चल रहा है और दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है।’’

पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने चाकन दा बाग सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। वे छोटे स्वचालित हथियारों तथा मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय जवान उनका प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं। वहीं, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 2 आतंकियों को भी मार गिराया है।

SI News Today

Leave a Reply