Saturday, July 27, 2024
featuredजम्मू कश्मीरदेश

पाक ने अरनिया में किया युद्ध विराम का उल्लंघन….

SI News Today

पाकिस्तानी सैनिकों ने दो दिन की शांति के बाद गुरूवार को फिर से जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,” पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों पर अकारण गोलीबारी की. गोलीबारी गुरूवार सुबह तक जारी थी.” उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया.

अधिकारी ने कहा, “गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.” पाकिस्तानी सैनिकों ने 13 और 18 सितंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी की है.

पाकिस्तानी के तरफ से हो रही गोलीबारी में अपनी बचाव करते हुए सुरक्षा बलो के जवानों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की.

बुधवार को आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल इलाके में जवाहर सुरंग के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सैनिकों पर गोलीबारी की थी.हमले के दौरान एक एसएसबी हेड कांस्टेबल शहीद हो गए और एक अन्य सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) घायल हो गए. घायल सैनिक को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तानी रेंजर्स ने 17 और 18 सितंबर की दरम्यानी रात अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बाद में मोर्टार दागे थें.

इससे एक रात पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया सेक्टर में कई सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था. मोर्टार अरनिया शहर में गिरे थे और अरनिया बस अड्डे पर करीब एक दर्जन मोर्टार फटे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य जख्मी हो गए थे.

इसी तरह से 16 सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में भारतीय सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी गोलीबारी में साई, त्रेवा और जबॉल गांवों में एक मंदिर, दो घर और तीन गोशाला क्षतिग्रस्त हुईं थीं. रातभर हुई गोलाबारी में तीन मवेशी भी मारे गए थे.

अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ जवान बिजेंद्र बहादुर शहीद हो गए थे और एक ग्रामीण की भी जान चली गई थी.

भारतीय सेना के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं इस साल तेजी से बढ़ी हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक अगस्त तक 285 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया था तथा समूचे 2016 में 228 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

SI News Today

Leave a Reply