प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले आज (1 अप्रैल) श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में 3 जवान जख्मी हो गये हैं। आतंकियों ने यह हमला तब किया जब सेना के जवानों का एक काफिला परीमपोरा-पंथाचौक बाइपास से होकर गुजर रहा था। जैसे ही जवानों का ये काफिला वहां स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचा आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक ये घटना दोपहर सवा एक बजे की है। आतंकियों ने बेमिना के नजदीक SKIMS अस्पताल के पास फायरिंग की।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आर्मी के काफिले का अंतिम वाहन आतंकियों की गोलियों का शिकार हुआ, लेकिन सेना के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आतंकवादियों को जवाब दिया। सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाशी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।