चार दिवसीय दौरे पर भारत आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो का सफर किया। दोनों नेता करीब 4 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचे। दोनों नेताओं के मंडी हाउस पहुंचने पर लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो स्टेशन को खाली करा लिया गया था। मेट्रो के भीतर टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। मंडी हाउस से मेट्रो में सवार हुए दोनों नेताओं ने अक्षरधाम तक सफर किया। मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर दोनों नेता अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यमुना किनारे बना अक्षरधाम मंदिर करीब 100 एकड़ में फैला है।
इससे पहले, भारत तथा ऑस्ट्रेलिया ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के बाद अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से मुकाबला व नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग सहित छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक समझौता अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद तथा संगठित अपराध से मुकाबले को लेकर किया गया। दूसरा एमओयू नागरिक उड्डयन सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग विकसित करने तथा उसे बढ़ावा देने को लेकर किया गया। तीसरा समझौता पर्यावरण, जलवायु तथा वन्यजीव के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया। एक अन्य एमओयू खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी किया गया।