जम्मू कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में आतंकी हमला हुआ है। ये आतंकी हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ है। ये हमला साईमूह गांव में हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला तब हुआ जब आर्मी रोजाना की तरह पेट्रोलिंग पर थी। इस हमले की जैसे ही ज्यादा जानकारी मिलेगी हम आपको सूचित करेंगे।
बता दें कि देश भर में रविवार से रमजान के रोजे शुरू हो रहे हैं। इस लिहाज से जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम महबूबा मुफ़्ती ने शुक्रवार (26 मई) को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।