शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के एअर इंडिया के कर्मचारी को सैंडिल से पीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक पूर्व सांसद को हिरासत में ले लिया गया है. हैदराबाद में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का विरोध कर रहे थे, तभी पुलिस उनको उठाकर ले गई.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पूर्व कांग्रेस सांसद के दुर्व्यवहार से दुखी पुलिस अधिकारी पी सुधाकर ने सोशल मीडिया पर अपनी दास्तां बयां की. उन्होंने इसके विरोध अपने इस्तीफे की पेशकश की. मामला बढ़ने पर पुलिस ने हनुमंत राव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हैदराबाद के सैफाबाद पुलिस स्टेशन में हनुमंत राव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 294-बी और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या था मामला
तेलंगाना राज्य विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने पुलिस अधिकारी पी सुधाकर के साथ गाली-गलौज की थी. राव का कहना था कि सुधाकर ने उनको विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करने नहीं दिया. जबकि पुलिस का कहना था कि पूर्व सांसद या विधायक को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करने की इजाजत नहीं है. पी सुधाकर फिलहाल कामतीपुरा पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.