Tuesday, November 5, 2024
featuredदेश

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का निधन

SI News Today

प्रख्यात समाजवादी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का सोमवार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया । वह 90 साल के थे। राय के परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती स्वेन हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। राय के करीबी सहयोगी चित्तरंजन मोहंती ने कहा कि वह बीमार थे और कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनका जन्म ओडिशा के खुर्दा जिले के भानरागढ़ गांव में 26 नवंबर 1926 को हुआ था। रवि राय उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के जानकार थे। वह मोरारजी देसाई की सरकार में जनवरी 1979 से जनवरी 1980 के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे। राय 1989-91 तक 9वीं लोकसभा के अध्यक्ष थे। वह राष्ट्रमंडल स्पीकर्स फोरम के भी अध्यक्ष थे। मोहंती ने कहा कि राय के पार्थिव शरीर को कटक की रेवनशॉ विश्वविद्यालय और एम एस लॉ कॉलेज लेकर जाया जाएगा जहां वह छात्रसंघ के अध्यक्ष थे।

SI News Today

Leave a Reply