Thursday, November 14, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्यलखनऊ

बछिया को पीट-पीटकर मार डालने पर मचा बवाल, तीन के खिलाफ केस दर्ज

SI News Today

लखनऊ के सआदतगंज में एक बछिया को रविवार दोपहर पीट-पीटकर मार डालने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ। हालात संभालने के लिए फोर्स तैनात करनी पड़ी। मामले को रफा-दफा करने के ‌लिए तीन लोगों पर पशु क्रूरता का केस दर्ज करना पड़ा फिर भी हंगामा बढ़ता गया।

मृत बछिया का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने चौराहा जामकर नारेबाजी की।

पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला मुगल सराय की मातादीन रोड निवासी प्रेमशंकर गुप्ता की पालतू बछिया रोजाना की तरह मोहल्ले में घूम रही थी। आरोप है कि फेरी लगाने वाले फिरोज उर्फ आतिफ और उसके दो भाइयों ने ‌बछिया को दूर तक दौड़ाकर पीटा। जिससे कि बछिया एक छोटे चौराहे के पास हांफते-हांफते पहुंची और गिरकर मर गई।
 सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होते ही तनाव फैल गया। एसओ सआदतगंज समर बहादुर यादव आननफानन में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने चौराहे पर जाम लगाकर खूब हंगामा किया। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को तीन घंटे का अल्टीमेटम दिया और जुलूस निकालकर नारेबाजी की।
SI News Today

Leave a Reply