Saturday, July 27, 2024
featuredदेश

बारिश का दौर जारी, चारधाम की चोटियों में बर्फबारी….

SI News Today

कोटद्वार: कोटद्वार में लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग तालाबों में तब्दील हो गए हैं। झंडा चौक में पानी का बहाव इतना तेज था कि गली से निकल रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए और बहने लगे। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़ी बाइकें भी बहने लगी। मौके पर मौजूद युवकों ने किसी तरह से युवकों को बचाया।

उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोटद्वार में भी बारिश का कहर लगातार जारी है। दरअसल, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग सहित तमाम सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। तालाब में तब्दील हुए नगर का हृदय स्थल झंडा चौक में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पानी के तेज बहाव में सड़क किनारे खड़ी बाइकें बहने लगी।

इतना ही नहीं पानी का बहाव इतना तेज था कि गली से बाहर निकल रहे तीन बाइक सवार जैसे ही हिंदू पंचायती धर्मशाला के समीप पहुंचे, बाइक पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी। बाइक सवारों तीनों युवकों ने बचने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव को वे झेल नहीं पा रहे थे। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से बाइक सवार युवकों को बचाया। साथ ही बाइक को भी किनारे लगाया।

SI News Today

Leave a Reply