देश भर में लाल बत्ती को बैन करने के केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण विकास मंत्री (PWD) अरूप बिसवास सोमवार को अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर सफर करते नजर आए। जब उनसे बत्ती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लाल बत्ती पर बैन नहीं लगा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने अभी तक बैन नहीं लगाया है। इसलिए हम दूसरों का आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं हैं।”
SI News Today > featured > बैन के बावजूद प. बंगाल के मंत्री अरुप बिसवास ने लगाई लाल बत्ती