देश के पूर्वी हिस्सा मणिपुर भूकंप के झटकों से हिल गया है। बताया जा रहा है कि यहां के उखरुल जिले में करीब 4.1 की तीव्रता से भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी के मारे जाने और नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले देहरादून के धारचूला में भी 5 मार्च को भूंकप के झटके महसूस किए गए थे।तहसील मुख्यालय एवं आसपास के इलाकों में शनिवार रात 11.45 बजे भूकंप के हल्के झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप का झटका आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता कम होने से इसका रिएक्टर स्केल में आकलन नहीं हो पाया है। बताया गया कि लोग दोबारा झटका आने की आशंका में काफी देर तक घबराहट में रहे। उपजिलाधिकारी आरके पांडे ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।