Wednesday, March 15, 2023
featuredदेशराज्य

मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में कचरे के डिब्बे से मिले चार भ्रूण, मामला दर्ज

SI News Today

जिले के पुरकाजी कस्बे में कचरे के डिब्बे से चार भ्रूण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आज बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और भ्रूणों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके ओझा के अनुसार- पुरकाजी कस्बे में कचरे के डिब्बे से गुरुवार को बरामद किए गए चार भ्रूणों में से तीन भ्रूण लड़कियों के हैं. पुलिस ने किसी क्लिनिक द्वारा इन भ्रूणों को यहां फेंके जाने की आशंका जताई है. मामला तब प्रकाश में आया जब स्थानीय लोगों ने कचरे के डिब्बे में इन भ्रूणों को पड़े हुए देखा.

SI News Today

Leave a Reply