Friday, March 28, 2025
featuredदेश

मोदी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात SI की सड़क हादसे में मौत…

SI News Today

वाराणसी में पीएम मोदी के दौरें को लेकर वीआईपी ड्यूटी करने जा रहे चंदौली के अलीनगर में तैनात दारोगा वेद प्रकाश पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबक‍ि तीन दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी को घायलों को वाराणसी के हेर‍िटेज हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है.बताया जाता है क‍ि वाराणसी के मिर्जामुराद के पास पुल‍िस की अल्टो कार और ट्रक में टक्कर हो गई, ज‍िससे ये हादसा हुआ. इस हादसे में अलीनगर में तैनात दारोगा अरविन्द कुमार की मौत हो गई. जबकि सैयदराजा के दारोगा दिनेश और वस‍िम घायल हैं.

बता दें, 22 स‍ितंबर को पीएम मोदी वाराणसी आ रहे हैं, ऐसे में उनकी ड्यूटी पीएम की सुरक्षा में लगाई गई थी. वहीं ड्यूटी पर वाराणसी जाते समय मिर्जामुराद इलाके के खजुरी में ट्रक और कार की टक्कर जबरदस्त टक्कर हो गई थी. मौत की सूचना मिलते ही मृतक दारोगा के परिजनों में कोहराम मच गया.

SI News Today

Leave a Reply