Friday, November 8, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्यलखनऊ

यकीन नहीं था यूपी में इतनी बड़ी जीत मिलेगी:राजनाथ सिंह

SI News Today

लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि यूपी में भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिलेगी लेकिन यह कार्यकर्ताओं की ही देन है कि हम सत्ता में हैं। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

राजनाथ सिंह लखनऊ पूरब विधानसभा क्षेत्र में आयो‌जित होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। वो लखनऊ में तीन विधानसभा क्षेत्रों के होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया, जिसकी बदौलत यूपी में हमारी सरकार बनी। राजनीतिक पंडितों और न्यूज चैनलों ने तो भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया था पर बहुमत नहीं दिया लेकिन परिणामों ने साबित कर दिया‌ कि जनता हमारे साथ है।

यूपी में सबसे ज्यादा मंत्री लखनऊ से होने पर उन्होंने कहा कि अब मेरा बोझ कुछ कम हो जाएगा। हम मिलकर शहर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री बनने वालों की जिम्मेदारी तो बढ़ गई है लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे।

SI News Today

Leave a Reply